मूंगफली प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

रानीगंज के लोगों को मूंगफली की चिक्की होगी नसीब

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 9, 2026 7:26 PM

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जल्द रानीगंज में मूंगफली से बनी चिक्की व नमकीन नसीब होंगे. साथ ही किसानों को भी मूंगफली का उचित कीमत मिल पाएगा. जिससे किसानों के चेहरे पर भी खुशहाली आएगी. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत के बैजनाथपुर गांव में मूंगफली प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया. इस मूंगफली प्रसंस्करण का उद्घाटन से खासकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा. उद्घाटन के मौके पर एचडीएफसी बैंक सीएसआर के क्षेत्रीय प्रमुख बरुण कुमार, बिहार राज्य प्रमुख श्यामलीका कृष्णा, बिपिन बिहारी व सचिन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रदान अररिया टीम के सदस्य श्री शैलेश कुमार, आशुतोष, देबार्घो, हरे कृष्ण, ओमकार कुमार, उदय कुमार ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की. उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने उत्पादक समूह की दीदियों के साथ सीधा संवाद किया व उनके द्वारा मशीनों के संचालन की प्रक्रिया को बारीकी से देखा. दीदियों को कुशलतापूर्वक मशीनें चलाते व प्रबंधन करते देख अतिथियों ने उनकी सराहना की. कहा कि यह पहल महिलाओं की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी. इस इकाई में मुख्य रूप से मूंगफली की चिक्की व नमकीन जैसे उत्पादों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए कच्चा माल यानी मूंगफली स्थानीय किसानों से ही खरीदी जाएगी. जिससे क्षेत्र के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा व स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है