मारपीट में दो लोग घायल

घायलों का चल रहा इलाज

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 9, 2026 6:42 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में गुरुवार की देर संध्या मारपीट में दो महिला घायल हो गयी. घायलों में कुम्हिया गांव की शबाना खातून व बैरबन्ना गांव की बीवी रहमति बताया जा रहा है. दोनों घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

अलाव तापने के दौरान दो महिलाएं झुलसी

पलासी. भीषण ठंड को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के अलग-अलग गांव के दो महिला अलाव तापने के दौरान गंभीर रूप झुलस गयी. दोनों महिला पलासी गांव की 45 वर्षीया बबीता देवी व पेचैली गांव की 20 वर्षीया लाली प्रवीण को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. पीएचसी में पेचैली गांव की लीला प्रवीण की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है