140 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By PRAPHULL BHARTI | August 29, 2025 9:00 PM

ताराबाड़ी. बैरगाछी पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर 140 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में नवस्थापित थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल से एक शराब का खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही अररिया-सिलीगुड़ी मुख्य में पर बैरागाछी लाल किला के समीप वाहन जांच लगवाया गया. इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रहे एक चार चक्का वाहन संख्या एएस 01 एके 0070 को रोका गया. रोकने पर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में शराब बरामद की. उक्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. जहां विभिन्न ब्रांड के कुल 140 लीटर शराब बरामद की गयी. बताया की गिरफ्तार आरोपित संजीद सहनी पिता मोहित सहनी व रवि साहनी पिता फूलदेव सहनी दोनों मुजफ्फरपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के रूनी गांव का निवासी है. दोनों गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है