करेंट से दो मवेशियों की मौत, पशुपालक झुलसा
लोगों ने किया हंगामा
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड संख्या 02 में शनिवार को सड़क पर विद्युत तार टूट कर गिरने के कारण दो मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं पशुपालक करेंट से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में घायल पशुपालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. हालांकि घटना के बाद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट करते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधि व विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. घायल में भवानीपुर वार्ड दो निवासी मो महफूज पिता जहांगीर बताया जा रहा है. वहीं भवानीपुर वार्ड संख्या 02 निवासी मजीबुर्रहमान पिता अब्दुल जब्बार का दो मवेशी करेंट की चपेट में आ गया. इस मौके पर ही दोनों मवेशी की मौत हो गयी. वहीं विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि तार का मरम्मत कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
