नौ लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों को भेजा न्यायिक हिरासत में
अररिया. शनिवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा कमलबाड़ी गांव में छापामारी कर नौ लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के निर्देश पर रानीगंज मद्यनिषेध थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी के नेतृत्व में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हांसा कमलबाड़ी में छापामारी कर 09 लीटर देसी शराब के साथ बरबन्ना कमलबाड़ी निवासी मनोज कुमार टुडू व कमलपुर निवासी रूदल सिंह को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराब के नशे में आठ लोग गिरफ्तार
अररिया. उत्पाद विभाग ने शनिवार को फारबिसगंज के अम्हारा, ढोलबज्जा व रानीगंज कमलबाड़ी से शराब के नशे में आठ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी आरोपितों की मेडिकल जांच करायी गयी. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
