तुषार गांधी ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में की सभा

आपस में लड़ाने की हो रही राजनीतिक कोशिश

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 17, 2025 7:17 PM

आपसी प्यार ही इस देश की मजबूती: तुषा अररिया. बदलो बिहार, बनाओ नयी सरकार नाम की यात्रा पर निकले महात्मा गांधी के पर पौत्र तुषार गांधी बुधवार की संध्या अररिया पहुंचे. उनका अररिया में जोरदार स्वागत हुआ. जन जागरण शक्ति संगठन द्वारा शाही पैलेस अररिया में अररिया के बुद्धिजिवियों, प्रगतिशील नागरिकों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. यात्रा में तुषार गांधी के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के नेता व मुल्ताई के पूर्व विधायक डा सुनीलम, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वयक के शाहिद कमाल, राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष शेख, अरविंद मूर्ति, अभिषेक, गुड्डी भी शामिल थी. स्थानीय तौर पर बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता व कदवा विधायक शकील अहमद खां, चंद्रकांता, मंजूर आलम, कामायनी स्वामी, आशीष रंजन, डा नैयर हबीब, बदरूद दोजा, परवेज आलम, रामविनय राय, मो नौशाद आलम, रंजित पासवान, अभिषेक, मो वदूद आलम, तबरेज हसन, दीपक दास, एडवोकेट नवाज हसन, रमीज रेजा, ज़किया सहित दर्जनों लोग शामिल हुये. तुषार गांधी ने कहा कि हमने यात्रा की शुरुआत चंपारण से की. चंपारण व बिहार के अनुभव से सीख कर हीं मेरे पूर्वज गांधी जी अंग्रेजों से लड़े व जीते पर अभी हमें पूर्ण स्वराज प्राप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश मोदी सरकार विकास का ढोल खूब पीटती है पर जब वह यात्रा पर हैं तो गांव कस्बे में काफी गरीबी दिख रही है व यह विकास के दावों को झुठलाती है.।कहा कि संविधान में बंधुता का खास महत्व है, इसका मतलब देश के नागरिकों का एक दूसरे के प्रति प्यार व समान लेकिन इस प्यार पर जोरदार राजनीतिक हमला हुआ है. लोगों के दिलों में नफरत व जातिवाद भरा जा रहा है. इससे हमें लड़ना होगा व गांधी जी के बताये रास्ते पर चलना होगा. उन्होंने जनता से अपील की वह नफरत फैला रहे राजनीतिक ताकतों को चुनावे हराये व इंडिया गठबंधन के पक्ष में खड़े हो.32

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है