दवा छिड़काव कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

कालाजार से बचाव के लिए सस्पेक्टेड लोगों को भेंजे पीएचसी

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 16, 2025 6:56 PM

फारबिसगंज. कालाजार के उन्मूलन को लेकर एसपी पाउडर का झिड़काव को सफलतापूर्वक किये जाने को लेकर बुधवार को पुरानी पीएचसी कार्यालय में छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक, बीएचएम हाजी सइद उज्जमा, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर दीपक कुमार, केटीएस अमरेंद्र कुमार ने छिड़काव करने वाले कर्मियों को छिड़काव किये जाने वाले एसपी पाउडर को समुचित तरीके से मिला कर घोल बनाने, उसका सुरक्षित तरीके से छिड़काव करने को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया. इस मौके पर प्रशिक्षण दे रहे दीपक कुमार ने छिड़काव कर्मियों को बताया कि उक्त दवा का सघन स्प्रे अर्थात छिड़काव करने के साथ-साथ कालाजार के छुपे हुए सस्पेक्टेड केस को खोज कर उसे पीएचसी भेजना है. बताया कि ये स्प्रे अर्थात छिड़काव 21 जुलाई से शुरू होकर आगामी सितंबर महीने तक चलेगा. इस दौरान फारबिसगंज प्रखंड के 08 गांव हल्दिया, हरिपुर, अमहारा, परवाहा, सैफगंज, डोरिया सोनापुर, झिरुआ पछियारी सहित अन्य गांव में ये सघन छिड़काव का कार्य को करना है. उन्होंने बताया कि अभी पूरे जिला में कालाजार के महज तीन मरीज हैं. जबकि प्रखंड में इस वर्ष कालाजार के महज एक मरीज है, जबकि वर्ष 2024 में 04 मरीज थे. 8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है