शिक्षक के निलंबन के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
टायर जलकर रोड किया जाम
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिमरबनी के एक शिक्षक के निलंबन के विरोध में छात्रों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया और विरोध में सड़क पर उतरकर टायर जलकर प्रदर्शन किया. सिमरबनी बाजार से आगे धनगडा वाले मोड़ पर सड़क पर ही छात्र-छात्राएं बैठ गये, जिससे सड़क पर यातायात बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया. बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्षर मिथलेश कुमार सिंह सदल-बल साथ सड़क जाम की सूचना पर सिमरबनी पहुंचकर मामले का जायजा लिया. अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद छात्र-छात्राएं माने. इस बीच करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. छात्र-छात्राओं का कहना था कि विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा छात्रा पर कि गयी अभद्र टिप्पणी के मामले में ग्रामीणों के समक्ष शिक्षक विजय कुमार यादव को दोषी पाया गया था. ग्रामीणों ने विजय कुमार यादव व तीन ग्रामीण शिक्षक मिथलेश पाठक,अजय कुमार यादव व रूपेश कुमार यादव का स्थानांतरण की मांग की थी. जबकि विजय कुमार यादव के साथ विभाग ने मिथलेश कुमार पाठक को भी निलंबित कर दिया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि मिथलेश कुमार पाठक एक अच्छे शिक्षक हैं. उनको बेवजह मामले में घसीटा जा रहा है. छात्र- छात्राओं ने मिथलेश कुमार पाठक को निलंबन मुक्त करने के साथ विद्यालय में वापसी की मांग पर अड़े रहे. प्रशाशन ने सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम समाप्त करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
