छात्रा को 164 के बयान के लिए भेजा न्यायालय

आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी

By PRAPHULL BHARTI | November 5, 2025 8:51 PM

नरपतगंज. नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर नरपतगंज पुलिस ने छात्रा से पूछताछ के बाद बुधवार को 164 के बयान को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कराया. मालूम हो कि मंगलवार को नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय छात्रा से घर में घुसकर एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद परिजनों ने आरोपित युवक का पीछा किया. जबकि युवक बाइक छोड़कर भाग गया. घटना के बाद पीड़िता छात्रा ने परिजनों के साथ नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें नरपतगंज के पंजरकट्टा निवासी दिनेश यादव के पुत्र सोनू यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है