शोभायात्रा की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा

कीर्तन भजन की तैयारी पूरी

By PRAPHULL BHARTI | August 20, 2025 10:17 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज के ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी के महंत से विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी हनुमान मंदिर में अष्टयाम सह कीर्तन-भजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत में तैयारियां जोरों पर है. सभी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा तैयार की जा रही है. शहर में झंडा पताका लगाने का कार्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है