धान उत्पादन का आंकड़ा जुटा रहा कृषि विभाग

खेतों पर जाकर करायी जा रही क्राॅप कटिंग

By PRAPHULL BHARTI | November 17, 2025 8:17 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में धान के औसत उत्पादन का वैज्ञानिक आकलन करने के लिए कृषि विभाग द्वारा इन दिनों विभिन्न पंचायतों में क्रॉप कटिंग कार्य करायी जा रही है. इस क्रम में सोमवार को कृषि समन्वयक दीपू प्रसाद के नेतृत्व में किसान सलाहकार राजकिशोर व विभागीय कर्मियों की टीम भरगामा पंचायत पहुंची. जहां किसानों के खेतों में धान की पैदावार का मूल्यांकन किया गया. टीम ने भरगामा के किसान ललन प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह सहित कई किसानों के खेतों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत 5 मीटर × 10 मीटर का घेरा बनाकर धान की क्रॉप कटिंग की. कृषि कर्मियों ने कटे हुए धान को अलग से तैयार कराया. जिससे उत्पादन का सटीक आकलन किया जा सके. कृषि समन्वयक दीपू प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में क्रमवार क्रॉप कटिंग करायी जा रही है. इससे क्षेत्र में धान उत्पादन की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. जो भविष्य में किसानों के हित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. मौके पर कृषि समन्वयक दीपू प्रसाद, किसान सलाहकार राजकिशोर के साथ ललन प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह, लखन यादव, दिलीप ऋषिदेव, अनिल सिंह, बबन सिंह, कृपानंद यादव, अरुण देव विश्वास समेत कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है