चालक को थप्पड़ मारने के मामले ने पकड़ा तूल
बीएसएफ के वाहन व एक अन्य वाहन में हुई थी टक्कर
अररिया. नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक एनएच 27 पर शुक्रवार की शाम 04 बजे बीएसएफ से भरी एक वाहन जा रही थी. इस दौरान बीएसएफ वाहन व एक अन्य वाहन में ठोकर लग गयी. इतने में एक जवान ने उतर कर ठोकर लगे वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मामले ने तूल पकड़ लिया. पीड़ित वाहन चालक ने सड़क पर अपने वाहन से जाम करने की कोशिश की. इस दौरान कई बड़ी वाहन जाम में फंसती चली गयी. जिससे गोढ़ी चौक से लेकर बस स्टैंड, बस स्टैंड से लेकर एडीबी चौक सड़क 327 इ मार्ग तक जाम की भारी स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान जिला मुख्यालय के कई प्रशासनिक वाहन भी जाम में फंसे रहे. 01 से ज्यादा देर के जाम में दर्जनों वाहन वाहन को ट्रैफिक पुलिस व नगर थाना पुलिस ने काफी मशक्कत से जाम से हटाया. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गोढ़ी चौक पर बीएसएफ वाहन व एक अन्य चार चक्का वाहन में ठोकर लगी. इसके बाद जाम की स्थिति कुछ देर के लिए उत्पन्न हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
