पुरानी दुश्मनी को लेकर किशोरी की हत्या, जांच में जुटी एफएसएल टीम

पलासी थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोला गांव में सोमवार की शाम को शौच करने गयी एक 16 वर्षीय किशोरी को पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By PRAPHULL BHARTI | November 11, 2025 7:10 PM

मृतका के पिता के आवेदन पर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पलासी. पलासी थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोला गांव में सोमवार की शाम को शौच करने गयी एक 16 वर्षीय किशोरी को पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही पलासी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत मृतका उजाला के पिता मो सज्जाद ने गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो मोजस्सीम, मो नाजिम, मो कैय्यूम, शहजाद, कमरुल व मो रज्जाक को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता सज्जाद आलम ने कहा कि उनकी पुत्री उजाला देर संध्या घर से शौच के लिए निकली थी. काफी देर बाद जब उनकी पुत्री वापस नहीं लौटी, तो हमलोग अपने परिजनों के साथ खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में घर से उत्तर पश्चिम बांस की झाड़ी की ओर गये तो देखे की उनकी पुत्री एक पेड़ के पास अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में उसे पीएचसी पलासी ले जाया गया, जहां पीएचसी के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर मंगलवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है