सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों व सुरक्षा बलों के बीच सहयोग व संवाद को बनाएं मजबूत

एसएसबी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की समन्वय बैठक

By PRAPHULL BHARTI | November 18, 2025 11:04 PM

बथनाहा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के सीमा चौकी क्षेत्र में एसएसबी ने मंगलवार को सीमावर्ती पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक की. सीमा चौकी पत्थरदेवा के कार्य क्षेत्र के जीवंत गांव ग्वारपुछरी में विकास कार्यों के तहत शाश्वत कुमार, आइपीएस कमांडेंट के दिशा निर्देश अनुसार उप कमांडेंट हर्षित कुमावत, सहायक कमांडेंट राणा कुमार, सीमा चौकी प्रभारी पत्थरदेवा उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान व अन्य जवान के साथ ग्वारपुछरी गांव के वार्ड सदस्य सुकेश मेहता, संथाल टोला के हेमराज व अन्य ग्रामीण बैठक में उपस्थित थे. बैठक में हर्षित कुमावत ने कहा है डीएम अररिया द्वारा समृद्ध गांव के लिए विकास योजनाएं होनी है. जिसमें की एक ग्वारपुछरी गांव भी है. बैठक में सामुदायिक विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों से सुझाव मांगा. बताया कि सोनापुर पंचायत के चकोड़वा पुल से ग्वारपुछरी तक पक्का रोड की मांग, ग्वारपुछरी गांव के संथाल टोला में शौचालय, ग्वारपुछरी गांव में सामूहिक शौचालय, सिलाई प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, नल-जल की सुविधा, स्कूल को 05 क्लास से बढ़ाकर 08 क्लास तक, किसानों के अन्य सुविधाओं पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों व सुरक्षा बलों के बीच सहयोग व संवाद को मजबूत बनाने, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कर विभागीय समन्वय स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है