पांच साल तक के 5.91 लाख बच्चों के बीच होगा ओआरएस व जिंक दवा का वितरण

जिले में पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए स्टॉप डायरिया कैंपेन मंगलवार से शुरू हुआ.

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 15, 2025 7:58 PM

डायरिया से बचाव के लिए जिले में शुरू हुआ स्टॉप डायरिया कैंपेन

अररिया. जिले में पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए स्टॉप डायरिया कैंपेन मंगलवार से शुरू हुआ. 14 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चे वाले परिवारों के बीच ओआरएस व जिंक की दवा का वितरण करेंगी. इसके साथ ही लोगों को डायरिया से बचाव व स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगी, ताकि डायरिया की वजह से जिले में होने वाले बच्चों की मौत को प्रभावी तौर पर रोका जा सके. इस क्रम में पांच साल तक के बच्चों के बीच दवा वितरण के साथ-साथ अभिभावकों को इसके प्रयोग व डायरिया से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दी गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह अभियान के नोडल अधिकारी डॉ मोइज ने बताया कि डायरिया पांच साल तक के बच्चों के मौत की प्रमुख वजहों में से एक है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसकी सही समय पर पहचान व उपचार के जरिये पूरी तरह से रोका जा सकता है. जिले में पांच साल तक के पांच लाख 91 हजार 356 बच्चों के बीच ओआरएस व जिंक की दवा वितरित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है