तस्करी का कपड़ा व खैनी जब्त

तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 12, 2025 8:03 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला बॉर्डर पर शनिवार को एसएसबी जवानों ने तस्करी की भारी मात्रा में खैनी, कपड़ा व एक ऑटो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जहां जांच पड़ताल के बाद फारबिसगंज कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार एसएसबी 56वीं वाहिनी ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198/3 के नजदीक से तस्करी का सामना में कपड़ा 24 नग, महिला सूट 160 नग, जगुआर साड़ी लटकन के साथ 10 नग, नाकोडा साड़ी ब्लाउज के साथ 15 नग, साड़ी 100 नग, मुकेश खैनी 05 बैग, बजाज ऑटो संख्या बीआर3 8 पी 6206-01 के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया. जांच पड़ताल के बाद फारबिसगंज कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है