शिवम साह बने अभाविप जिला संयोजक

कार्यकर्ताओं ने शिवम साह को बुके देकर किया सम्मानित

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 6, 2025 6:45 PM

फारबिसगंज. वैशाली में आयोजित अभाविप उत्तर बिहार प्रांतीय अभ्यास वर्ग में छात्र नेता शिवम साह को अररिया जिला के जिला संयोजक नियुक्त किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज के रेणु पुस्तकालय में उनकाे सम्मानित किया. मौके पर मौजूद अभाविप सदस्यों ने उनके संगठन में सक्रिय योगदान को सराहा. मालूम हो कि शिवम ने 2018 से अभाविप में निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए नगर मंत्री से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है. शिवम ने कहा अभाविप ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा. छात्र हितों की आवाज को और मजबूती से उठाया जायेगा. इस मौके पर प्रांत आयाम प्रमुख सूरज चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, प्रिंस कश्यप, नगर सह मंत्री आयुष भगत, नगर कार्यकारिणी अनिकेत कुमार, राज वर्मा, राहुल कुमार, सूर्यनंदन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. 4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है