एसडीपीओ ने एसएसटी चेक पोस्ट का लिया जायजा

चुनाव के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं

By PRAPHULL BHARTI | November 2, 2025 8:36 PM

अररिया. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर विस चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से रविवार को एसडीपीओ सुशील कुमार ने पलासी थाना, जोकीहाट थाना, सिकटी थाना व बरदाहा थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में बनाये गए एसएसटी चेक पोस्ट का जायजा लिया गया. पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसडीपीओ ने जोकीहाट टोल टैक्स के समीप वाहन का जायजा लिया. साथ ही अररिया अनुमंडल के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने सभी संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की चुनाव को दौरान किसी तरह कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है