अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसडीओ को किया सम्मानित
गणमान्य लोगों ने बुके भेंट कर दिया उपहार
-33-प्रतिनिधि, फारबिसगंज
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के प्रबुद्धजनों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ शैलजा पांडेय को उनके कार्यालय कक्ष में उपहार व बुके भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर बीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू शिवानी सिंह, संदीप कुमार, प्रसेनजीत चौधरी, शिवराम शर्मा, करण सिंह भूमिहार सहित अन्य मौजूद थे.——-
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर अंसारी चौक नहर के समीप सड़क किनारे अनलोड किये जा रहे लोहे की पाइप की चपेट में आकर 25 वर्षीय बाइक सवार युवक शशि भूषण पिता सुरेश प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार गोड़राह बिशनपुर वार्ड संख्या 08 का रहने वाला है. घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजन की मदद से युवक को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर जान कर बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
