महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती मनी

गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

By PRAPHULL BHARTI | December 27, 2025 7:26 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी में शनिवार को वीर योद्धा व लोकनायक महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस मौके पर अररिया जिले के सभी प्रखंड व पंचायतों के साथ-साथ पड़ोसी पूर्णिया जिले के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में खंगार स्वजाति के लोग पहुंचे. कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया. जयंती समारोह की शुरुआत महाराज खेत सिंह खंगार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इसके बाद पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोगों ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महाराज खेत सिंह खंगार के शौर्य, बलिदान व समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महाराज खेत सिंह खंगार अन्याय के खिलाफ संघर्ष व सामाजिक एकता के प्रतीक थे. मौके पर अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, उपाध्यक्ष विरेंदर मंडल, कोषाध्यक्ष अशोक मंडल, अरुण मंडल, देवनाथ मंडल, ललन मंडल, जेडीयू नेत्री प्रदेश उपाध्यक्ष सह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संचिता मंडल, मुखिया मुन्नी देवी, पूर्व मुखिया विवेकानंद मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है