नाबालिग लड़की का अपहरण

थाना में दर्ज कराया मामला

By PRAPHULL BHARTI | December 27, 2025 8:02 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. इस बाबत अपहृता के पिता ने पलासी थाना में 08 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के राजरतन कुमार विश्वास, पिंटू विश्वास अमौर, अरुण विश्वास, रीना देवी, गुंजा देवी, शंकर विश्वास गांव परमानंदपुर, थाना जलालगढ़, अखिलेश विश्वास उर्फ बौकाई, चांदनी देवी अमौर शामिल है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपहृता के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट में दो लोग घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में शनिवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में बिलातीबाडी गांव की नूरजबी व बलुआ कलियागंज गांव की मधु कुमारी शामिल हैं. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है