सत्य की खोज के लिए सत्संग जरूरी : सत्यानंद

संतमत सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By PRAPHULL BHARTI | December 27, 2025 7:22 PM

सिमराहा. थाना क्षेत्र के स्कूल टोला ठीलामोहन में शनिवार को दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा पूज्यपाद स्वामी सत्यानंद जी महाराज, बाबा घनश्याम जी, बाबा जयनारायण जी, बाबा बोधानंद जी सहित दर्जनों साधु-महात्माओं ने शिरकत की. मंच से संतों के प्रवचनों ने श्रद्धालुओं को जीवन के सत्य, मानव मूल्यों व आत्मकल्याण की दिशा में चिंतन करने को प्रेरित किया. सत्संग स्थल पर पंडाल, ध्वनि व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल व बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी. मुख्य प्रवक्ता बाबा स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने अपने ओजस्वी प्रवचन में कहा कि सत्संग मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सत्य व मानव जीवन की वास्तविक खोज के लिए सत्संग जरूरी है. आज का मानव भौतिक सुख-सुविधाओं विषय की दौड़ में आत्मिक शांति से दूर होता जा रहा है. ऐसे में सत्संग ही वह मार्ग है, जो मनुष्य को अपने भीतर झांकने और जीवन के मूल उद्देश्य को समझने की प्रेरणा देता है. उन्होंने सत्य, अहिंसा, प्रेम व करुणा को जीवन में अपनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है