थाना में जब्त देसी व विदेशी शराब की नष्ट

क्षेत्र में लगातार की जा रही छापेमारी

By PRAPHULL BHARTI | December 27, 2025 7:55 PM

भरगामा. भरगामा थाना परिसर में शनिवार को जब्त की गयी शराब नष्ट की गयी. यह कार्रवाई मद्य निषेध टीम व भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई. देसी व विदेशी शराब नष्ट की प्रक्रिया निर्धारित नियमों व सुरक्षा मानकों के तहत की गयी. ताकि किसी प्रकार की पुनः बिक्री या दुरुपयोग की संभावना न रहे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापामारी व जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में विभिन्न मामलों में जब्त की गयी शराब को न्यायालय के निर्देशानुसार नष्ट की. उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी, भंडारण व बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. मौके पर मौजूद मद्य निषेध टीम के निरीक्षक राहुल कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आम जनता का सहयोग भी जरूरी है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है