स्मैक तस्कर, स्मैक छोड़ कर फरार
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की प्राथमिकी
सिकटी. सिकटी थाना पुलिस ने खोरागाछ गांव से स्मैक जब्त किया. हालांकि स्मैक लाने वाला तस्कर फरार हो गया. मामले मे सिकटी थाना के पुअनि उज्ज्वल कुमार सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि संध्या गश्ती के क्रम में जब करिया चौक पर थे तभी अफवाह के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि खोरागाछ वार्ड संख्या दो में कुछ ग्रामीण इकट्ठा हैं, इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए खोरागाछ पहुंचने पर देखा कि 30-40 की संख्या में लोग शोर-शराबा कर रहे हैं, इस संबंध में पूछताछ में पता चला कि एक तस्कर स्मैक लेकर आया था व उसे ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह फरार हो गये. ग्रामीणों ने एक डिब्बा दिया जिसमें स्मैक था. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 1985 के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
