टोटो लूट गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन टोटो सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
यात्री बनकर सुनसान जगहों पर हथियार के बल पर लूट की घटना को देते थे अंजाम. नरपतगंज. नरपतगंज व फुलकाहा थाना क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह से अपराधियों द्वारा यात्री बनकर टोटो भाड़ा करना व सुनियोजित तरीके से सुनसान जगह पर ले जाकर टोटो चालक के साथ मारपीट कर टोटो व रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने चोरी के तीन टोटो को बरामद किया. इस गिरोह के मुख्य सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिलते ही शनिवार को नरपतगंज थाना में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले 18 दिसंबर को नरपतगंज थाना अंतर्गत भंगही चौक से मधुरा जाने के लिए किराये पर टोटो लिया गया, जिसे चंदा नहर के पास ले जाकर मोबाइल व टोटो को छीन लिया गया. वहीं 22 दिसंबर को अपराधियों द्वारा रामपुर फारबिसगंज से भोड़हर के लिए टोटो लिया गया था जिसे छिन लिया गया. वहीं 24 दिसंबर को अपराधियों द्वारा सुपौल जिला के भीमपुर थाना के पास से चंदा गांव जाने के लिए भाड़ा किया गया था जिसे चंदा नहर पर मारपीट कर छीन लिया गया. लगातार हो रहे घटना के बाद अररिया एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, नरपतगंज व फुलकाहा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से छापामारी टीम के द्वारा पोसदाहा में सत्यनारायण तिवारी के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसके घर से घटना में प्रयुक्त दो बाइक व पकड़े गये अपराधिययों के बयान के आधार पर सुपौल जिला के बीरपुर थाना अंतर्गत हृदय नगर गांव से संतोष यादव के घर से तीन चोरी के टोटो को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नरपतगंज के पोसदाहा के सत्यनारायण तिवारी पिता स्व देवनारायण तिवारी समेत अमरदीप तिवारी, सत्यम कुमार तिवारी, राजा कुमार तिवारी व संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया. वहीं मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि टोटो चोर गिरोह के सरगना सत्यनारायण यादव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. घटना के सफल उद्भेदन में फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, अपर थानाध्यक्ष पुअनि धनजी कुमार, रविता कुमारी, रमेश कुमार, नीतू कुमारी, सुरेंद्र कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
