परमान नदी में मिला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

कछुआ देखने को उमड़ी भीड़

By PRAPHULL BHARTI | November 3, 2025 8:38 PM

जोगबनी. मीरगंज स्थित परमान नदी में सोमवार को मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों के जाल में एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ फंस गया. लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे थे कि यह कछुआ गोल्डन कॉइन प्रजाति का हो सकता है. चूंकि यह देखने में भूरा इसके ऊपरी परत सिक्केनुमा लग रहा था. यह दुर्लभ प्रजाति का है इस तरह का कछुआ मिलना ही दुर्लभ है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह कछुआ मछली पकड़ने के दौरान अचानक जाल में आ गया. बाद में ग्रामीणों को कुछ समझ में नहीं आया जिसके बाद संबंधित विभाग को सूचना दिए बिना फिर पानी में छोड़ दिए जाने की बात कही गयी. वन्यजीव प्रेमियों की माने तो परमान नदी व आसपास के जलस्रोत इस तरह की दुर्लभ जलीय प्रजातियों का प्राकृतिक आवास होता है. लेकिन प्रदूषण व अंधाधुंध शिकार से इनकी संख्या लगातार घट रही है. ग्रामीणों का कहना था कि पहले भी कभी-कभी ऐसे कछुआ नजर आते थे. लेकिन इस बार जो कछुआ मिला है. उसका आकार व रंग बाकी से अलग था. पर्यावरण से जुड़े सुरेश शर्मा ने बताया कि यह कछुआ गोल्डेन प्रजाति का हो सकता है. यह एक दुर्लभ प्रजाति है. यह जल्दी नहीं मिलती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है