राहुल, तेजस्वी कल वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचेंगे अररिया

स्वागत की तैयारी में लगे राजद नेता व कार्यकर्ता

By PRAPHULL BHARTI | August 22, 2025 6:53 PM

अररिया. राजद के कार्यकर्ता कल वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर जोर-शोर से तैयारी में लगे हैं. शुक्रवार को राजद के नये जिला कार्यालय में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता को लेकर एक तैयारी बैठक की गयी. जिसमें पूर्व मंत्री विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद नेता बसीर उद्दीन, अविनाश आनंद, अरुण यादव, चंदन सिंह, राकेश विश्वास, आयुष अग्रवाल, विजय यादव, मनोज विश्वास, आयुष अग्रवाल, मो नसीम, राशिद रूमी के अलावा राजद के अन्य नेता मौजूद थे. इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल व तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर विभिन्न जिला का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में रविवार को ये यात्रा अररिया पहुंचेंगे. जहां सड़क मार्च के माध्यम से लोगों से रूबरू होंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम काटकर वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है. जिससे बिहार में गरीब ,मजदूर ,दलित ,महादलित ,अल्पसंख्यक व अन्य जातियों को वोट के अधिकार से वंचित करना चाहती है. जिसे किसी भी हालत में होने नहीं दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार पहले नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया. अब वोटबंदी कर लोगों के मौलिक अधिकार का हनन करना चाहती है. उन्होंने राजद कार्यकर्ता से कहा कि 24 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा में राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे व सभी साथी हर हाल में पार्टी झंडा के साथ में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि ये यात्रा ऐतिहासिक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है