विद्यालय में नशा मुक्त भारत की ली शपथ
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मवि नोनिया टोला चकला में मंगलवार को प्रधानाध्यापक राम कुमार दास की मौजूदगी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम छात्रों व शिक्षकों में जागरूकता बढ़ाने व नशा मुक्ति के संकल्प को जन-सामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, विद्यालय समिति के सदस्य व स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में राष्ट्रगीत के साथ हुआ. इसके बाद प्रधानाध्यापक राम कुमार दास ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं शिक्षक धीरज सिंह, राम अवतार सिंह, अरविंद कुमार, गनौरी कुमार सिंह, चंदन कुमार दत्ता, शिक्षिका रूबी कुमारी, अपर्णा त्रिपाठी सहित स्कूली बच्चे ने नशा मुक्त भारत की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
