पंस की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जाहिर की नाराजगी

By PRAPHULL BHARTI | August 22, 2025 6:37 PM

नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक की गयी. प्रखंड प्रमुख मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, अंचल, पशुपालन, आवास, मनरेगा आदि विभागों के अधिकारियों के साथ सदस्यों ने योजना संबंधित जानकारी सदस्यों ने ली. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा सहित स्वास्थ्य, बिजली, मनरेगा व शिक्षा योजना पर चर्चा हुई. सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की संख्या सहित प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने का प्रस्ताव रखा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का सही तरीके से संचालन नहीं होने को लेकर भी सदस्यों ने चर्चा की. वहीं कई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. बीडीओ ने कहा सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, सीओ राम उदगार चौपाल, श्रम परवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी, कृषि समन्वयक विशाल आनंद, जेई राकेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन, महिला पर्यवेक्षिका, उप प्रमुख मो कमरुजम्मा उर्फ छोटू, मुखिया सिकंदर यादव, फिरोज आलम अनमोल राम, कुलानंद कापरी, पंसस सुधीर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है