स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

By PRAPHULL BHARTI | August 29, 2025 6:31 PM

अररिया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को अररिया मुख्यालय स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया में बच्चों के दरम्यान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार की दौड़, लंबी व ऊंची कूद, चेयर रेस, स्पून रेस व अन्य प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. स्कूल के संस्थापक व निदेशक हसन रेजा ने कहा कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस पर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेलकूद के आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस तरह के आयोजन से बच्चों में काफी खुशी देखी गयी. इस मौके पर बच्चों को मेजर ध्यानचंद के बारे में निदेशक हसन रेजा ने विस्तार से जानकारी दी.1

—–

कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा ने जीता मेडल

जोकीहाट. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जोकीहाट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सीडीपीओ अहमद रजा खान की देखरेख में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, गायन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर नाटक, भाषण, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ व आयोजन महिला विकास अररिया की निगरानी में किया गया. कार्यक्रम में बच्चियों के बीच मैडल, बैग, टिफिन बॉक्स, वाटर बोतल, नाश्ता आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कस्तूरबा की छात्राओं ने अपने टैलेंट से सब को खुश कर दिया. महिला व बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में सीडीपीओ, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, ओएससी के सभी कर्मी, कस्तूरबा की वार्डन व शिक्षिका सहित सभी छात्रा उपस्थित थे. 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है