बाल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

By PRAPHULL BHARTI | November 19, 2025 8:10 PM

अररिया. विश्व बाल दिवस के मौके पर जिला महिला व बाल विकास निगम द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना के तहत बुधवार को राजकीयकृत बालिका विद्यालय के बच्चियों के बीच उनके शारीरिक व मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चियों के बीच कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को बाल अधिकार, शिक्षा का महत्व, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. डीपीओ आइसीडीएस ने कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को उनके अधिकार, सुरक्षा, स्वस्थ व भविष्य निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को खेल कीट सहित अन्य आकर्षक उपहार से सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वन स्टॉप के कर्मी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है