एनडीए समर्थकों ने मनाया जश्न

लोगों ने एक दूसरे को लगाया गुलाल

By PRAPHULL BHARTI | November 14, 2025 6:31 PM

कुर्साकांटा. शुक्रवार को बिहार विधान सभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही एनडीए कार्यकर्ता न्यूज चैनल पर नजर गड़ाये पल पल की जानकारी लेते रहे हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल को लीड मिलते ही समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. इधर तीन बजते ही भारी बढ़त के साथ ही दुर्गा मंदिर चौक मरातीपुर कुर्साकांटा में समर्थकों ने मोदी मोदी, योगी के साथ मोदी नीतीश की जोड़ी हिट हुई के गानों के तर्ज पर झूमते रहे. इसके साथ ही चार बजते ही समर्थकों को जब यह जानकारी मिली कि अब जीत सुनिश्चित है तो समर्थक एक दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर भाजपा नेता विकास साह, रामकुमार गुप्ता, इंद्रानंद सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, दिनेश गोस्वामी, मुकेश राय, राजकुमार राय, मुकुंद राय, विजय सिंह, संतोष साह सहित काफी संख्या में समर्थक डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है