मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नुरुल कादरी का इंतकाल

लोगों ने व्यक्त की संवेदना

By PRAPHULL BHARTI | November 3, 2025 8:35 PM

सिकटी. सिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार निवासी 70 वर्षीय मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नुरुल कादरी का सोमवार की अहले सुबह इंतकाल हो गया. वे अपने पीछे 03 पुत्र व 06 पुत्री छोड़ गए हैं. मंगलवार को खानकाह में सुपुर्द खाक किया जायेगा. खानकाह खजुरबाड़ी शरीफ टेढ़ागाछ में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी है. परिजनों ने बताया अपनी सबसे छोटी बेटी की शादी का निकाह पढ़ाने के बाद उनका तबीयत बिगड़ गई.आनन-फानन में चिकित्सकों के पास ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने ने मृत घोषित कर दिया. मौलाना कादरी के नाम से मशहूर इनकी इलाके सहित पड़ोसी देश नेपाल से लेकर झारखंड व बंगाल तक तक लाखों मुरीद है. जिनके जनाजे में शामिल होने की संभावना है. उनके निधन पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, मुखिया परवेज आलम सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है