17 से चलेगा खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान
शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का करना है सर्वे
फारबिसगंज. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से खसरा- रूबेला रोग के उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. शनिवार को स्थानीय पीएचसी के परिसर में पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने एएनएम, आशा कर्मियों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर इस अभियान की सफलता को लेकर निर्देशित किया. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी व बीएचएम हाजी सइद उज्ज्ज्मा, बीसीएम सरिता कुमारी, यूनिसेफ के बीसीएम रोहित कुमार, राघवेंद्र कुमार ने बैठक में मौजूद एएनएम व आशा कर्मियों को उक्त टीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया कि खसरा व रूबेला रोग के उन्मूलन के लिए आगामी 17 नवंबर से 02 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करना है. जिसे उक्त टीका लगाया जायेगा. टीकाकरण से वंचित रह चुके बच्चों को एमआर वन व एमआर टू से आच्छादित करना है. मौके पर एएनएम शर्मिला कुमारी, मंजू कुमारी, मंजू कुमारी, अनिता पांडेय, शोभा रानी, रीना राय, आशा कर्मियों में बीवी नुसरत, वंदना कुमारी, दुर्गा देवी, सुनीता देवी, अंजू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
