वाहन के धक्के से मजदूर की मौत

परिजनों के बीच मचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 11, 2025 8:51 PM

अररिया. अररिया जिले में रानीगंज मार्ग पर एनएच 327 ई के गिदरीया ओवरब्रिज के समीप साइकिल सवार मजदूर की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बौसी थाना क्षेत्र के विनोदपुर वार्ड नंबर 09 निवासी 55 वर्षीय अब्दुल कलाम के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार सुबह की है, जब अब्दुल कलाम अपने ससुराल खरैया बस्ती से साइकिल से अपने घर बौसी बसैठी लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. लोगों ने तुरंत अररिया आरएस थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया, अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया जारी है. 42

……..

करेंट लगने से युवक हुआ गंभीर

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के देवीगंज वार्ड संख्या एक में खेत में पटवन के दौरान बिजली करंट से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया. घायल युवक में देवीगंज वार्ड संख्या एक निवासी संजीत कुमार पिता रामानंद यादव है. जानकारी अनुसार युवक अपनी खेत में मोटर से पानी पटवन कर रहा था. इसी बीच करेंट से युवक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने देखकर हल्ला किया, इसके बाद आनन फानन में ग्रामीण व परिजनों द्वारा इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है