101 महिलाओं व युवतियों ने निकाली कलश यात्रा

101 महिलाओं व युवतियों ने लिया भाग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 25, 2025 7:36 PM

अररिया. शहर के कृष्णापुरी वार्ड नंबर 09 स्थित बिषहरी मंदिर से शुक्रवार को 101 महिलाओं व युवतियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली. यह धार्मिक आयोजन स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच उत्साह व भक्ति का प्रतीक बना. सुबह मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई त्रिसुलिया घाट पर परमान नदी के तट पर पहुंची. कलश यात्रा विशहरी मंदिर से प्रारंभ होकर कोल्ड स्टोर, बस स्टैंड, चांदनी चौक व काली मंदिर चौक जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरी. रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं व युवतियां भक्ति भजनों पर नाचती-गातीं चल रही थीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. परमान नदी के तट पर पहुंचकर सभी ने स्नान किया व कलश में पवित्र जल भरा, इसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सभी पुनः विषहरी मंदिर लौटीं. जहां मंदिर परिसर में विशेष पूजा व आरती का आयोजन हुआ. मंदिर के संस्थापक मनोज यादव ने बताया कि सावन माह में हर वर्ष विषहरी मंदिर से यह भव्य कलश यात्रा निकाली जाती है, जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. 43

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है