जेपी संपूर्ण क्रांति मंच ने दिया धरना

भूमिगत जेपी सेनानियों को भी मिले पेंशन

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 7:47 PM

-15-प्रतिनिधि, अररिया जेपी संपूर्ण क्रांति मंच अररिया शाखा ने विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय में शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना में लोकतंत्र के रक्षार्थ व व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आपातकाल के दरम्यान जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में भाग लेने वाले भूमिगत जेपी सेनानियों को जेपी सम्मान पेंशन योजना अंतर्गत जेपी सम्मान प्रदान करने की मांग को लेकर किया गया. उनकी मांगों में मुख्य रूप से गृह विभाग के पत्र संख्या 171/25 दिनांक 18 अप्रैल 2017 व पत्र संख्या 153 दिनांक 29 मार्च 2016 के आलोक में चयनित भूमिगत जेपी सेनानियों को पेंशन/ प्रस्वीकृति पत्र व प्रति चिह्न प्रदान किया जाये. भूमिगत जेपी सेनानियों को भी अन्य राज्यों की तरह पेंशन राशि बिहार में भी लागू किया जाये. मीसा व डीआइआर के साथ साथ अन्य धाराओं में एक दिन भी जेल गये. वैसे जेपी सेनानियों को भी जेपी सम्मान पेंशन देने की व्यवस्था की जाये. जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा दिया जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं. धरना कार्यक्रम के नेतृत्व प्रदेश महासचिव देव नारायण झा ने किया. मौके पर जिला सचिव शोभानंद सिंह, बंदे लाल ऋषिदेव, गुलाब चंद विश्वास, पंचानंद गोस्वामी, शुकदेव सिंह ,योगेंद्र ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, श्याम देव मंडल, शंभु मंडल सहित दर्जनों जेपी सेनानी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है