स्कूल की लैब से सामान चोरी, प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा से सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर लैब रूम में रखें सामानों की चोरी कर ली गयी.

By PRAPHULL BHARTI | November 4, 2025 6:56 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा से सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर लैब रूम में रखें सामानों की चोरी कर ली गयी. प्रधानाध्यापक रामचंद्र यादव जब मंगलवार को विद्यालय पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. जांच करने पर साइंस लैब के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. अंदर से लैब के अधिकतर सामग्री की चोरी कर ली गयी थी. साथ ही बक्सा में रखे लैब के समान को भी चोरों ने उड़ा लिया. प्रधानाध्यापक ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. ———- आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में श्यामपुर गांव का बीवी मसर्रत, बीवी तरन्नुम व धपहड़ गांव के एजाज बताया जा रहा है. परिजनों ने तीनों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है