घायल चुनाव कर्मी की इलाज के दौरान मौत

बाइक से गिरकर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

By PRAPHULL BHARTI | November 13, 2025 8:17 PM

सिकटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय सिकटी में कार्यरत शिक्षिका कविता घोष की मंगलवार को चुनाव ड्यूटी में मतदान के दौरान तबीयत खराब होने के कारण उसको इलाज के लिए कुर्साकांटा ले जाने के क्रम में बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल होने के कारण पीएचसी कुर्साकांटा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. जबकि अररिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी अनुसार शिक्षिका कविता घोष चुनाव कार्य में कुर्साकांटा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 95 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ बखरी में प्रतिनियुक्त थी. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिका कविता घोष मंगलवार को चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर थी. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. अपने पीठासीन पदाधिकारी से अनुमति लेकर अपने देवर सनोज दास के साथ इलाज के लिए कुर्साकांटा जा रही थी. इसी क्रम में वह बाइक से गिर गई. जिससे उसके माथे में गहरी चोट लग गयी. जहां ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी कुर्साकांटा ले जाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जहां अररिया के एक निजी अस्पताल में शिक्षिका की मौत हो गई. मामले को लेकर सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह बताया कि नियमानुसार सड़क दुर्घटना में ट्रैफिक थाना में मामला दर्ज होता है. आवदेन देने पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है