आशा को दी संक्रामक बीमारी की जानकारी

पीएचसी प्रभारी ने की आशा के साथ बैठक

By PRAPHULL BHARTI | November 20, 2025 6:37 PM

कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा स्थित सभा भवन में गुरुवार को पीएचसी प्रभारी ने आशा कर्मियों के साथ एक बैठक की. जिसमें पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि बैठक में आशा कर्मी को मुख्य रूप से बदलते मौसम के कारण हो रहे संक्रामक बीमारी सहित अन्य बीमारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही आशा कर्मी को ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने, बदलते मौसम में हो रहे सर्दी, खांसी, नजला, जुकाम को लेकर खानपान, स्वास्थ्य का रखरखाव को लेकर जागरूक करने की बात कही. इस मौके पर बीएचएम चंदन कुमार, बीसीएम संदीप कुमार, अबू सूफियान अली सहित दर्जनों आशा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है