ट्रक व ऑटो से भारी मात्रा में शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार में चुनाव के बाद एक बार फिर बंगाल के शराब तस्करों का गिरोह एक्टिव

By PRAPHULL BHARTI | November 18, 2025 6:27 PM

बंगाल से लायी जा रही थी विदेशी शराब

जोकीहाट.

बिहार में चुनाव के बाद एक बार फिर बंगाल के शराब तस्करों का गिरोह एक्टिव हो गया है. मंगलवार की सुबह जहानपुर चौक व रानी पुल के समीप वाहन जांच के दौरान ट्रक व ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो चालक ज्योतिष कुमार परमानपुर वार्ड संख्या 10 थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा निवासी व ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार ग्राम मथना मिल्क, वार्ड संख्या 04, थाना कटहरा, जिला वैशाली निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. ट्रक संख्या बीआर 01 जीक्यू 2466 से करीब 739.5 लीटर व ऑटो संख्या बीआर 11 पीसी 7442 से 87.510 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. दोनों ही मामले में एसआइ पंकज कुमार के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस दोनों ही वाहनों के मालिकों के बारे में पता कर रही है.

वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर तस्कर बहादुरगंज, जोकीहाट थाना के रास्ते हाइवे 327 ई से अररिया की ओर जा रहा है. थानाध्यक्ष ने इसपर पंकज कुमार, गृह रक्षक जवान मारूफ आलम, रमेश यादव, देवी लाल साह आदि को जहानपुर चौक के समीप वाहनों की तलाशी के लिए मंगलवार की सुबह ही भेज दिया. जांच के दौरान बहादुरगंज की ओर से अररिया की ओर जा रहे छह चक्का मिनी ट्रक का चालक चेकिंग देखकर ट्रक छोड़कर भागने लगा. जवानों ने ड्राइवर से भागने का कारण पूछा तो, उसने कोई जवाब नहीं दिया. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें बने तहखाने में छिपाकर रखी शराब मिली. दाेनों कार्रवाई में कुल मिलाकर 932 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. चालकों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है