गैड़ा शफीपुर में नाला निर्माण से ग्रामीण में खुशी
अब जल जमाव से मिलेगी निजात
अररिया. लंबे समय के इंतजार के बाद अररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत स्थित शफीपुर गांव वार्ड संख्या 06 के मुखिया द्वारा 15 वीं वित्त टाइड योजना से नाला का निर्माण कराया जा रहा है. इस नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी है. ग्रामीणों ने कहा कि अब इस वार्ड के लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगा. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों का मोहल्ला हमेशा जल जमाव की समस्या से परेशान थे, इतना हीं नहीं सभी के घरों में पानी घुसा रहता था व कब्रिस्तान जाने में भी जल जमाव के कारण काफी दिक्कत होती थी. लेकिन अब जब यहां नाला निर्माण हो जायेगा तब लोगों को काफी राहत मिलेगी, वार्ड संख्या 06 के निवासियों में इस नाला के निर्माण कार्य के शुरू होने से काफी खुशी है, इसके लिए ग्रामीणों ने मुखिया को धन्यवाद दिया है. इस नाला का निर्माण कुल 07 लाख 89 हजार की लागत से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि नाला कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि मो आसिफ व पंचायत सचिव ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में प्राक्कलन के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
