आपसी रंजिश में मारपीट, महिला सहित आधा दर्जन जख्मी

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 25, 2025 7:31 PM

अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दी गयी है. जानकारी अनुसार अररिया थाना क्षेत्र के धामा वार्ड 10 में पुरानी रंजिश को लेकर मो अशफाक की पत्नी बीवी रोशन खातून को पड़ोसी मो नसीम, मौफिल आदि ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हृदय रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया है. आरएस थाना के ही मुरब्बला गांव में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट में हिना परवीन, एहतेशाम, गैडा के फिरोज, हबीब, हाशिम, रजोखर के तबस्सुम, आशिक, काजल शामिल हैं. जिसका इलाज चिकित्सक की देखरेख में जारी है. —————————– डंफर से टकराया बाइक, महिला घायल, रेफर अररिया. बैरगाछी-महलगांव मार्ग थपकौल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डंफर से टकरा जाने के कारण चौकता निवासी महिला बीबी होना प्रवीण बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है