आग से आधा दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

By PRAPHULL BHARTI | November 19, 2025 7:00 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बबुआन पंचायत वार्ड संख्या 03 में मंगलवार की रात आग से आधा दर्जन घर जल गये. घर में रखे अनाज, वस्त्र, नकद, जेवरात सहित लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी पीड़ित बबुआन पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी रामवृक्ष मेहता, रामानंद मेहता, राजाराम मेहता, रवि शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात अचानक घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घर में रखे अनाज, वस्त्र, नकद, जेवरात सहित 10 लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशामक के द्वारा अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले को लेकर सीओ राम उदगार चौपाल ने बताया कि अगलगी की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है