स्कूल से दस हजार के सामान की चोरी

एचएम ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By PRAPHULL BHARTI | November 20, 2025 6:59 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के उमवि भीखा के कमरा का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 हजार मूल्य से ज्यादा के सामान की चोरी कर ली. इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापक प्रभाकर शर्मा ने पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

53 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

पलासी. पलासी पुलिस ने बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर नयानगर वार्ड संख्या 11 में छापामारी कर 53 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी में मो रिहान व मो सौयेब गांव श्यामपुर वार्ड संख्या 11 बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है