70 लीटर शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार

उत्पाद विभाग ने जिले के तीन अलग-अलग जगह से विशेष अभियान चलाकर 70 लीटर देसी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.

By PRAPHULL BHARTI | November 4, 2025 6:53 PM

अररिया. उत्पाद विभाग ने जिले के तीन अलग-अलग जगह से विशेष अभियान चलाकर 70 लीटर देसी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक को भी जब्त किया गया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के दौरान भारत-नेपाल बॉर्डर सिकटी के धाता गांव के समीप कुचहा एसएसबी व उत्पाद चौकी कुआड़ी के टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुई एक बाइक पर लोड 31.2 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला बॉर्डर पर छापामारी कर गौतम कुमार दास को 36.80 लीटर नेपाली देसी शराब व बंगाली टोला के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति को जांच के दौरान 01 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं नरपतगंज के पलासी निवासी संजय मंडल व सुनील मंडल को 01 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है