मारपीट में पांच लोग घायल

घायलों का चल रहा इलाज

By PRAPHULL BHARTI | November 13, 2025 8:11 PM

अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को भूमि विवाद में 05 लोग घायल हो गया. परिजनों ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार के देखरेख में चल रहा है. घायलों में महलगांव थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के नितिन कुमार मंडल, विजय कुमार मंडल, अजय कुमार व नगर थाना क्षेत्र के चातर गांव मो गजालु, मो आकूब बताया जा रहा है.

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल

अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गों पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में महिला सहित सात लोग घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायल में काला बलुआ निवासी बाइक सवार चालक मंजेस कुमार, निभा देवी, आशीष कुमार, लूखी देवी, रामपुर कोदरकटी निवासी जानकी देवी, आमगाछी निवासी मो जाकिर, मो महबूब बताया जा रहा है. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

दो युवतियों ने खाया जहर, सदर अस्पताल में भर्ती

अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को घरेलू विवाद में दो युवतियों ने जहर खा लिया, जिससे दोनों युवती बेहोश हो गयी. परिजनों ने दोनों युवतियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के कुसियार गांव डुमरिया गांव में मोबाइल पर बात करते समय पिता का फटकार लगने के कारण मो वसीम की पुत्री शरवती ने घर में रखा चूहा मारने की दवा खा ली. वहीं पलासी थाना के डेहटी गांव में घरेलू विवाद के कारण मशूदा ने घर में रखा कीटनाशक दवा खा ली. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है