निर्धारित तिथि के भीतर भर दें गणना प्रपत्र

एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 20, 2025 7:03 PM

फारबिसगंज. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में 48 फारबिसगंज व 46 नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जो मतदाता अब तक गणना प्रपत्र नही भरे हैं, उन्हें जागरूक किया जाये कि वे अपना गणना प्रपत्र निर्धारित तिथि के अंदर भर कर जमा कर दें. इस मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू, प्रसन्नजीत चौधरी, शिवानी सिंह, राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी, अरुण कुमार यादव, मनोज विश्वास, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, जदयू नगर अध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है