भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर पेरवाखुड़ी टोला निवासी बीवी तरन्नुम ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRAPHULL BHARTI | November 4, 2025 11:11 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर पेरवाखुड़ी टोला निवासी बीवी तरन्नुम ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दाऊद, फारुक, साहुद, युनूस, नाहेदा मसरत सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ———- चौकीदार-दफादार संघ के जिला सचिव के निधन पर शोक पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कचना गांव निवासी चौकीदार-दफादार संघ के जिला सचिव मायानंद मांझी का बीते सोमवार को लंबी बीमारी के कारण इलाज के दौरान निधन हो गया. निधन पर संघ के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. संवेदना व्यक्त करने वालों में चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, चौकीदार ,दफादार संघ के राजकुमार ततमा, खुशी लाल यादव, सुरेंद्र यादव, मनीष कुमार यादव, परमानंद कुमार, पप्पू कुमार मांझी, मिथुन कुमार, कुंदन कुमार ततमा, अशोक कुमार मांझी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है