नेत्रदान से रोशन होती है जिंदगी
नेत्रदान पर डाला प्रकाश
फारबिसगंज. दधीचि देहदान समिति व तेरापंथ चक्षु दान समिति के संयुक्त तत्वावधान में सदर रोड निवासी स्व बृजमोहन अग्रवाल का नेत्रदान बीते दिनों सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस पुण्य कार्य के माध्यम से स्व बृजमोहन अग्रवाल ने मृत्यु के पश्चात भी दूसरों के जीवन में उजाला भरने का महान कार्य किया. इसको लेकर सम्मान समारोह में नेत्रदानी परिवार को सम्मानित किया गया. वहीं मुख्य रूप से स्व बृजमोहन अग्रवाल के सुपुत्र डॉ अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ अनुराग अग्रवाल व अमिताभ अग्रवाल को दोनों संस्थाओं की ओर से शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया. नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है. एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि मिल सकती है. जिससे न केवल उनका बल्कि उनके पूरे परिवार का जीवन बदल जाता है. यह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है कि मृत्यु के बाद भी मानव सेवा का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
